img

    Greater Noida News : शहर के युवा अब शिक्षा के क्षेत्र में जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। तुगलपुर में रहने वाले एक ही परिवार के तीन बच्चों का एमबीबीएस में चयन हुआ है। जिससे उन्होंने गांव और जिले का नाम रोशन किया है। मंगलवार को नीट परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया था। जिसमें तीनों बच्चों का ओबीसी वर्ग में चयन हुआ है। परिवार और क्षेत्र में तीनों बच्चों का एक साथ चयन होने से खुशी की लहर है। तीनों बच्चे क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हैं। 


    एक साथ चयन होने से परिवार में खुशी की लहर 

    ग्रेटर नोएडा स्थित तुगलपुर गांव में महेंद्र प्रधान का परिवार एक साथ रहता हैं। कल नीट परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए थे। जिसमें महेंद्र प्रधान परिवार के 3 बच्चों का एक साथ ओबीसी वर्ग में चयन हुआ है। महेंद्र प्रधान के बेटे जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी की बेटी प्रियंका, उनके भाई राजवीर का सुपुत्र सुमित और छोटे भाई की बेटी संजना का चयन हुआ है। बच्चों को देखकर अन्य युवाओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। 


    चाची लता ग्रेटर नोएडा स्थित जींस अस्पताल में तैनात है बतौर चिकित्सक 

    उन्होंने बताया कि उनके परिवार का काफी समय से मेडिकल से संबंध रहा है। परिवार के काफी लोग लंबे समय से डॉक्टरी से जुड़े हुए हैं। परिवार के अन्य बच्चे अंजलि ग्रेटर नोएडा स्थित आईटीआई में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। भाई हितेंद्र हंगरी से मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। पहले वह यूक्रेन में एमबीबीएस कर रहा था लेकिन यूक्रेन और रूस के युद्ध के बीच वहां से पढ़ाई छोड़नी पड़ी। बच्चों के चाचा हरेंद्र दिल्ली में डॉक्टर हैं। चाची अंजलि ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स हॉस्पिटल में बतौर चिकित्सक तैनात हैं। 


    परिवार का पॉलिटिक्स से भी है गहरा संबंध 

    तीनों बच्चों के चयन होने पर परिवार द्वारा मिठाइयां बांटी जा रही है। वही जिले में खुशी की लहर दौड़ रही है। महेंद्र प्रधान के परिवार का पॉलिटिक्स से भी काफी गहरा संबंध है। उनके बेटे संजय की पत्नी लता हाल ही में बिलासपुर से नगर निगम अध्यक्ष का चुनाव जीती हैं। वहीं जब इस बारे में बच्चों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमने पहले से ही तय किया हुआ था कि हमें मेडिकल लाइन में जाना है। जिसके लिए हमने काफी मेहनत की अगर हम किसी चीज के लिए मेहनत करते हैं तो उसमें हमें सफलता जरूर मिलती है।


    खबरें और भी हैं...