img

    Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के घर खरीदारों को जल्द उनका मालिकाना हक मिलने वाला है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के तीन और बिल्डर प्रोजेक्टों के 1139 फ्लैट खरीदारों को जल्द ही मालिकाना हक मिल जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इन फ्लैटों की रजिस्ट्री के लिए अनुमति दे दी है। कागजी कार्रवाई के पश्चात घर खरीदारों के लिए रजिस्ट्री होनी शुरू हो जाएंगी। 


    ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट हुआ जारी 

    ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार की मंषा है कि बायर्स के नाम फ्लैटों की रजिस्ट्री तीव्र गति से कराई जाए। बिल्डर जैसे ही बकाया धनराशि जमा करें, उनको ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट तत्काल जारी कर रजिस्ट्री की परमिशन दे दी जाए। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के तीन बिल्डरों समृद्धि, कोको काउंटी और प्रॉसपर ने जैसे ही पैसे जमा किए बिल्डर विभाग ने ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट जारी कर 1139 फ्लैटों के रजिस्ट्री की परमिषन दे दी है। 


    रजिस्ट्री जल्द शुरू करने के दिए निर्देश 

    Greater Noida News In Hindi : सोमवार को प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने बिल्डर प्रतिनिधियों को अनुमति पत्र सौंपे। सीईओ ने बिल्डर प्रतिनिधियों से खरीदारों के नाम रजिस्ट्री शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए हैं। प्राधिकरण के ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि इन 1139 फ्लैटों में समृद्धि के 216, कोको काउंटी के 571 और प्रॉसपर के 352 फ्लैट शामिल हैं।


    खबरें और भी हैं...