Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के दादरी बाईपास पर दिन निकलते ही एक बड़ा हादसा हो गया। दादरी बाईपास पर चिटहैरा गांव के पास ट्रक चालक ने स्विफ्ट डिजायर कार ने मारी जोरदार टक्कर। टक्कर लगने कार बाईपास से पलटकर नीचे गड्ढे में गिर गई। आरोपी ट्रक चालक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। हादसे के दौरान घटनास्थल पर एकत्र हुए लोगों ने कार को सीधा कर युवक को बाहर निकाला।
तेज रफ्तार ट्रक ने मारी कार में टक्कर
दादरी बाईपास पर सड़क चौड़ीकरण को लेकर कार्य किया जा रहा है। जिससे बाईपास के दोनों तरफ गड्ढे हो रहे हैं। दिल्ली के रहने वाले अक्षय ने बताया कि आज सुबह वह बुलंदशहर से दिल्ली की तरफ जा रहा था। तभी चिटहैरा गांव के पास बाईपास पर तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कार अनियंत्रित होकर पलटकर नीचे खड्डे में गिर गई।
फरार हुआ ट्रक चालक
उन्होंने बताया कि कार में लगे एयर बैग खुलने की वजह से उनकी जान बच गई। घटनास्थल पर एकत्र हुए लोगों द्वारा कार को सीधा कर युवक बाहर निकाला गया। दुर्घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। आरोपी ट्रक चालक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना थाना दादरी पुलिस को दी गई।
मामले की जाँच में जुटी पुलिस
थाना दादरी पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। ट्रक द्वारा कार में टक्कर मारी गई थी। जिससे अनियंत्रित होकर कार गड्ढे में गिर गई। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। गाड़ी में लगे एयर बैग की वजह से युवक की जान बच गई। पुलिस मामले में जांच कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved