img

    Noida News: ग्रेटर नोएडा शहर और गांवों में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा लार्वा मारने की दवाई का छिड़काव किया जाता है। इस कार्य के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा संबंधित स्वास्थ्य विभाग बनाया गया है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सही तरह से इस स्प्रे ना करते हुए लापरवाही बरत रहे हैं। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। निवासियों को आए दिन इन समस्याओं को सामना करना पड़ता है। 


    सेक्टरों में जाकर कभी चेक नहीं करते अधिकारी 

    प्राधिकरण द्वारा बनाए गए स्वास्थ्य विभाग में सभी अधिकारी नियुक्त किए गए है। लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सही तरीके से ग्रेटर नोएडा शहर एवं गांवों में कार्य नहीं हो रहे हैं। जिसका जीता जागता सबूत लार्वा मारने की दवाई का है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण स्वास्थ्य के संबंधित अधिकारी सेक्टरों में जाकर कभी चेक नहीं करते हैं। 


    स्प्रे कमजोरियों का चेक किया गया रजिस्टर 

    हरेंद्र भाटी ने बताया कि लार्वा मारने की दवाई का स्प्रे सेक्टर बीटा 1 में किया जा रहा था। जिसका रजिस्टर्ड हमने चेक किया। रजिस्टर में सिर्फ 10-12 मकान ए ब्लॉक के, 8-10 मकान बी ब्लॉक के, 5-7 मकान डी ब्लॉक के इतने मकानों की रजिस्टर में सिर्फ एंट्री थी। और भी सेक्टरों की एंट्री रजिस्टर में चेक की तो पता चला कि कहीं पूरे सेक्टर में तीन एंट्री हैं, तो कहीं 8 एंट्री हैं, कहीं 10 एंट्री हैं इस तरीके के हालात है लार्वा दवाई के मारने का। 


    लापरवाही को सही कराने की मांग की 

    निवासियों ने स्वास्थ्य विभाग के सीनियर मैनेजर निरंजन उत्सव एवं एसीईओ रुपा मेधम , OSD शरजनीकांत पांडे से इस ओर ध्यान दें का अनुरोध किया है और हो रही लापरवाहियों को सही कराने की मांग की है। सही तरह से स्प्रे ना होने पर मच्छर और मक्खी का जमावड़ा लगा रहता है जो बीमारियों को बढ़ावा देते हैं।


    खबरें और भी हैं...