img

    Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर में आए दिन नई समस्याएं उत्पन्न होती रहती हैं। जिनका सामना निवासियों को करना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला सेक्टर 36,37 सिगमा वन एवं टू मैं देखने को मिला है। यहां निवासियों तक पानी की सप्लाई नहीं पहुंच रही है। जिससे सेक्टर वासियों को समस्याएं झेलनी पड़ रही है। आए दिन ऐसी समस्याएं सामने आती रहती हैं जिनकी शिकायत करने पर भी समाधान नहीं होता है। 


    आए दिन बंद कर दी जाती है पानी की सप्लाई 

    सेक्टर 36 एवं 37 सिगमा वन एवं टू में पानी की सप्लाई नहीं पहुंच पा रही है। जिसके कारण सेक्टरवासियों को पानी की समस्या को झेलना पड़़ रहा है। लोगों के घरों में खाना बनाने तक को पानी नहीं है। आए दिन पानी की सप्लाई सेक्टरों में बंद कर दी जाती है। अभी तो ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पूर्ण रूप से बसें भी नहीं है जब इस तरीके का हाल है। अगर ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पूर्ण रूप से विकसित हो जाते हैं। तो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा डाली गई पाइप लाइनों का क्या हाल होगा। 


    खाना बनाने के लिए भी उपलब्ध नहीं है पानी 

    जब इस बारे में सेक्टर वासियों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सेक्टर सके अंदर पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। जिससे पानी की टंकी से पानी खत्म हो गया। घरों मैं खाना बनाने के लिए भी पानी उपलब्ध नहीं है। उन्होंने बताया कि सेक्टर में आए दिन पानी की सप्लाई काट दी जाती है जिससे भुगतना निवासियों को पड़ता है। सेक्टर वासियों ने एसीईओ  महोदय से निवेदन कर मामले में संज्ञान लेकर कार्यवाही करने की मांग की है साथ ही एवं जल्द से जल्द पानी पहुंचाने के लिए कहा गया है।


    खबरें और भी हैं...