img

    ग्रेटर नोएडा: दिल्ली एनसीआर मे नशे का करोबार करने वाले गिरोह छात्रों को अपना तरहेत बना रहे है ।नोएडा और ग्रेटर नोएडा मे नशेबाजो का मकडजाल फैला हुआ है। बड़े स्तर पर नशीले पदार्थो की सप्लाई हो रही है। पुलिस और एसटीएफ ने पिछ्ले चार महिनों मे अलग-अलग जगह से 3500किलो गांजा बरामद किया है और 100से अधिक तस्करो को गिरफ्तार किया है। लोगों का आरोप है कि शहर में 100 से अधिक कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले स्टूडेंट तस्करों के निशाने पर हैं। 


    ग्रेटर नोएडा मे जगह जगह से छात्र-छात्राएँ यहां पढ़ने आते है ।युवाओं का शहर होने के कारण तस्कर यहां ज्यादा सक्रिय है। गुड़गांव, फरीदाबाद, दिल्ली मुंबई और बिहार के तस्कर भी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। युवकों तक ऑन डिमांड नशीला पदार्थ पहुचाया जा रहा है। बड़ी संख्या मे नशे की तस्करी का खेल यहां चल रहा है । 


    मार्केट मे अलग-अलग ड्रग्स की अलग कीमत है। एक पैकेट की कीमत 1 से लेकर 10 हजार तक है। कुछ दिन पहले ग्रेटर नोएडा के डेल्टा सेक्टर के गोल चक्कर पर बैठकर गांजा भेजती हुई चार महिलाओं को लोगों की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके साथ पान की दुकान से लेकर कॉलेज के गार्ड तक को गांजा बेचने के आरोप मे गिरफ्तार किया जा चुका है । 


    शहर में पुलिस गांजा तस्करी करने वाले तस्करों को गिरफ्तार करती है, जिनमें अधिकांश वाहन चालक होते हैं या बिल्डर साइटों के आसपास छोटी-छोटी पुड़िया में सप्लाई करने वाले तस्कर होते हैं। बड़े माफियाओं तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच पाते हैं। पकड़े गये लोगो ने बताया कि जिस गाड़ी मे वो गांजा सप्लाई करते है  उस गाड़ी के चालक और अन्य लोगो को उसकी भनक नही होती है। मोबाइल द्वारा दिये गये पते पर सप्लाई करते है ।लोगों का आरोप है कि कार्रवाई के बावजूद बड़ी संख्या में विदेशी स्टूडेंट को नशीले पदार्थ की सप्लाई करते हैं। यहां तक कि इनके तार दिल्ली वह आसपास एरिया में रहने वाले विदेशी लोगों से जुड़े रहते हैं जिनकी यह डिमांड है पूरी करते हैं।


    खबरें और भी हैं...