img

    Greater Noida: यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री एके शर्मा के भाई अनिल शर्मा पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। अनिल शर्मा ग्रेटर नोएडा यूपीएसआईडीसी के आरएम (क्षेत्रीय प्रबंधक) हैं। आरोप है कि यूपीएसआईडीसी के अधिकारियों ने प्लॉट बांटे जाने के बाद भी उस पर कब्जा नहीं दिया। इसी के ही साथ जहां पर पीड़ित को प्लॉट आवंटित किया गया है वहां ना देकर उसे कहीं और प्लॉट दिया जा रहा है और जितनी रकम का प्लॉट है उससे अधिक राशि लेने का भी आरोप लगाया गया है। पीड़ित ने इस मामले में अनिल शर्मा के खिलाफ थाना कासना में केस दर्ज कराया है।


    बता दे कि नोएडा के रहने वाले मदन पाल त्यागी ने यूपीएसआईडीसी के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा उन्हे सिकंदराबाद में प्लॉट आवंटित किया गया था, लेकिन प्लॉट बांटे जाने के कई साल बीत जाने के बाद भी उन्हे कब्जा नहीं मिला। पीड़ित मदन का आरोप है कि क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल शर्मा और क्षेत्रीय प्रबंधक निदेशक के साथ ही अन्य कई अधिकारियों ने मिलकर उसके साथ धोखा किया है। इस प्लॉट के लिए उनसे तय कीमत से ज्यादा रकम भी वसूली गई।


    प्लॉट के लिए चुकाए 25 लाख रुपए ज्यादा

    वहीं पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उनसे इस प्लॉट के लिए यूपीएसआईडीसी के अधिकारियों ने तय कीमत से 25 लाख रुपए अधिक लिए हैं, लेकिन लीज डीडी होने के बाद भी और कई साल बीतने के बाद भी उन्हे प्लॉट पर कब्जा नहीं दिया गया। जिसके बाद पीडि़त ने यूपीएसआईडीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल शर्मा और क्षेत्रीय प्रबंधक निदेशक के साथ ही अन्य कई अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवा दिया है।


    दरअसल, पीड़ित ने पुलिस पर भी आरोप लगाया है। मदन का कहना है कि उसने इस मामले में ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 की पुलिस थाने में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने तहरीर लेकर रख ली पर कोई कार्रवाई नहीं की। वही अब इस मामले में कासना थाना प्रभारी का कहना है कि पीडित ने यूपीएसआईडीसी के अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडित के द्वारा लगाए आरोप की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।


    खबरें और भी हैं...