img

    लखनऊ: वर्धमान अस्पताल एवं द होप रिहैबिलिटेशन के संयुक्त प्रयास से रविवार को विश्व ऑटिज्म दिवस पर जागरूकता अभियान कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप के जरिए ऑटिज्म के मामलों में जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया और इस समस्या से पीड़ित लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी भी दी गई। इसके अलावा ऑटिज्म के मामलों में नवीनतम तकनीकी विकास और उपचारों पर भी चर्चा की गई।


    वर्धमान अस्पताल के डॉ. वैभव जैन ने बताया कि ऑटिज्म को लेकर दुनिया में कई तरह के मिथ्य हैं कि ये एक भयानक बीमारी है, जिसे कभी ठीक नहीं किया जा सकता। लेकिन, ऐसा नहीं है... इस तरह के बच्चे बहुत ही अलग होते हैं और इनके सोचने, समझने की क्षमता भी अलग होती है।


    ऑटिज्‍म बच्‍चों के लिए खोला है स्‍कूल

    द होप रिहैबिलिटेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर दिव्यांशु ने बताया कि उन्होंने ऑटिज्म ग्रसित बच्चों के लिए एक स्कूल खोला है, जिससे उन बच्चों को सभी तरह की एक्टिविटीज करवाई जा सके। इस स्‍कूल को स्पेशल और नॉर्मल स्कूलों के बीच की एक कड़ी के रूप में विकसित करने की कोशिश की गई है


    खबरें और भी हैं...