Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा डेल्टा 2 में रविवार को निशुल्क समुदायिक केंद्र का आयोजन किया गया। इस दौरान भारी मात्रा में लोगों ने पहुंचकर निशुल्क चेकअप कराएं। इस दौरान डॉक्टर ने निवासियों को अपने हेल्थ के प्रति सावधानी बरतने और खानपान के बारे में बताया।
विभिन्न बीमारियों के कराए गए चेकअप
ग्रेटर नोएडा की डेल्टा 2 में आर.डब्लू.ए.डेल्टा-2 ने जे.आर. अस्पताल के सहयोग से सामुदायिक केंद्र का आयोजन किया गया। इस दौरान अलग -अलग विभाग के डाक्टरों की टीम द्वारा फ़्री चेकप कैम्प लगवाया गया। जिसमे सैकड़ो सेक्टरवासीयो ने बीपी, शुगर, आँखो के टेस्ट, दाँतो के चेकअप, कानों की जांच आदि बीमारियो की जांच की गई। सेक्टर डेल्टा-2 के सभी सम्मानित सेक्टरवासीयो ने दुकानदारों ने, महिला, बुजुर्गों ने पहुँचकर चेकप कराए।
बदलते मौसम के साथ पैर पसार रही बीमारी
डाक्टरों ने सेक्टरवासीयो को अपने शरीर के प्रति जागरूक भी किया। डॉक्टरों ने निवासियों को सावधानी बरतने के घरेलू उपाय भी बताये। कैंप के दौरान डॉक्टर ने बताया कि आजकल बुख़ार भी बहुत तेज़ी से फेल रहे है। हल्की सी भी तबीयत ख़राब होने पर तुरंत डाक्टर की परामर्श ले। बदलते मौसम के साथ बीमारियों ने पैर पसार दिए हैं। बारिश की वजह से मच्छर और अन्य कीट पतंगे पैदा हो गई है जिससे डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड जैसी बीमारियों का खतरा और भी बढ़ गया है।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved