img

    Lucknow : आशियाना स्थित लोकबंधु राजनारायण अस्पताल में जल्द ही स्तन कैंसर की भी जांच हो सकेगी। अस्पताल प्रशासन ने इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव पर मुहर लगते ही यहां मैमोग्राफी जांच की सुविधा मिलने लगेगी। इससे मरीजों को स्तन कैंसर की जांच के लिए केजीएमयू, पीजीआई व लोहिया संस्थान की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।


    महिलाओं को सबसे ज्यादा स्तन कैंसर की समस्या सामने आ रही है। लोकबंधु अस्पताल में इस समय 300 बेड हैं और प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग का संचालन भी हो रहा है। इसकी ओपीडी में रोजाना 250 से 300 महिलाएं आ रही हैं।


    इन महिलाओं में किसी को स्तन कैंसर की आशंका होने पर जांच के लिए रेफर करना पड़ता है। इसको देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने मैमोग्राफी जांच की सुविधा शुरू करने का फैसला किया है।


    चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि मैमोग्राफी की जांच के लिए उच्च अधिकारियों से बात करने के बाद प्रस्ताव भेजा गया है। उम्मीद है कि अस्पताल में जल्द ही यह जांच शुरू हो जाएगी।


    खबरें और भी हैं...