img

    लखनऊ: मनुष्य के जीवन में आँखों की कोई उम्र नहीं होती है क्यूँकि, कुछ बीमारियाँ बढ़ती उम्र के साथ आती हैं। जैसे गलोमा (कला मोतिया) अगर आपके परिवार में भी किसी को ऐसी बीमारी हो रही है तो आपको आखों की नियमित जाँच करानी होगी। दराअसल, चलीस साल की उम्र में कई तरह की आँखो की समस्याएँ हो सकती हैं ऐसे नियमित जाँच कराना बेहद ज़रूरी माना जाता है। जिससे कि उस समस्या से निजात पाया जा सके। 


    40 की उम्र पार करते ही होने लगती है समस्या 

    डॉक्टर्स का मानना है कि 40 की उम्र पास करते ही शुगर हाइपरटेंशन का असर भी आँखों में होने लगता है इसलिए प्रेशर जांच बेहद जरुरी है जिससे की इस समस्या से निजाद पाया जा सके। अगर आँख में असामान्य रूप से प्रेशर ज्यादा हो यह ऑप्टिक नर्व को नुक्सान पहुंचाता है।


    ऐसा होने पर डॉक्टर से लें सलाह 

    नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीरज सिंह ने बताया कि आखों में दबाव या दर्द महसूस हो तो इसे नजरअंदाज न करें, बल्कि डॉक्टर से परामर्श करें। क्यूंकि यह आखों की समस्या से बेहद अलग है यह दिमाग के दुसरे हिसे से शुरू होता है। डॉक्टर का मानना है कि ऐसा कई बार तनाव, सिरदर्द, क्लस्टर सिरदर्द और माइग्रेन की वजह भी होता है। इसलिए तत्काल जांच करानी चाहिए, जिससे कि इस समस्या के बारे में जानकारी हो सके।     


    खबरें और भी हैं...