Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है वहीँ गोरखपुर में इसकी रफ्तार फिलहाल कम होती नहीं दिखाई दे रही है। सोमवार को कोविड जांच में यहां 7 महीने के मासूम समेत 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही गोरखपुर में अब एक्टिव केसों की संख्या 47 हो गई है। बता दें पूरे यूपी में 458 मरीज मिलने से अब एक्टिव केसों की संख्या 3693 हो गई है।
संक्रमण की हुई पुष्टि
महिला अस्पताल में इलाज कराने पहुंची मरीज संक्रमित मिली। महिला को तेज बुखार के साथ बदन में दर्द और हरारत की शिकायत थी। उसके साथ मासूम बच्चा भी था। डॉक्टरों ने कोविड जांच कराई जिसमें वह संक्रमित मिली। वहीं, भटहट में सात माह की मासूम और 15 साल की किशोरी भी संक्रमित मिली। पिछले 24 घंटे में दूसरी किशोरी संक्रमित मिली है। इसके अलावा अर्बन पीएचसी पर भी एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 68 हजार 501 हो गई। जिसमें से 47 सक्रिय संक्रमित हैं।
रोजाना हो रही जांच
कोरोना जांच के नोडल अधिकारी डा. एके सिंह ने बताया, कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए जांच संख्या बढ़ा दी गई है। प्रतिदिन एक हजार से अधिक नमूनों की जांच की जा रही है। अभी तक जो भी संक्रमित मिले हैं, किसी की तबीयत ज्यादा खराब नहीं है। हल्का सर्दी-जुकाम या बुखार है। किसी को भी अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी। लोग एक सप्ताह के अंदर ठीक हो जा रहे हैं।कोविड से बचाव के नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि लोगों को भीड़ में न जाने, मास्क लगाने व शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित करें।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved