img

    टेनिस के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट विंबलडन (Wimbledon) में महिला सिंगल्स (womens singles) के फाइनल (Final) में गैर वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की 24 वर्षीय मार्केटा वोंड्रोसोवा (Marketa Vondrousova) ने ट्यूनीशिया की ओंस जेब्यूर (Ons Jabeur) को हरा दिया। इस जीत के साथ ही उन्होंने पहली बार विंबलडन खिताब अपने नाम कर लिया।


    वोंड्रोसोवा ने रचा इतिहास

    फाइनल की इस जीत के साथ ही वोंड्रोसोवा विंबलडन का खिताब जीतने वाली पहली महिला गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बन गई हैं। वोंड्रोसोवा विंबलडन जीतने वाली चेक गणराज्य की तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं। उनसे पहले जाना नोवोत्ना और पेत्रा क्वितोवा ने ये टाइटल जीता था। 


    अपने करियर में वोंड्रोसोवा दूसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में उतरी थीं। इससे पहले 2019 में उन्होंने फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी, जहाँ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस तरह वो उस प्रतियोगिता में उपविजेता बनकर रह गईं थीं। 


    फाइनल मैच का हाल

    बता दें कि किसी भी ग्रैंड स्लैम में यह वोंड्रोसोवा की पहली खिताबी जीत है। वोंड्रोसोवा ने जेब्यूर को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात दी। वोंड्रोसोवा ने इस फाइनल मैच के पहले सेट को 6-4 से जीतकर जेब्यूर को चौंका दिया। हालांकि एक समय पहले सेट में ओंस जेब्यूर 3-2 से आगे चल रही थीं, लेकिन वोंड्रोसोवा ने तेज तर्रार खेल दिखाया और उन्होंने फिर जेब्यूर को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। 


    आखिर में उन्होंने ये सेट 6-4 से जीत लिया। दूसरे सेट में जेब्यूर ने वापसी के कुछ प्रयास किए, लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव दिखा। वोंड्रोसोवा ने इसका फायदा उठाया और दूसरे  सेट को 6-4 से जीतते हुए ये मैच भी सीधे सेटों में अपने नाम कर लिया।


    जेब्यूर के हाथ आई फिर निराशा

    ओंस जेब्यूर तीसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में उतरीं थीं, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें हर बार फाइनल में हारने के कारण रनर अप बनकर ही संतोष करना पड़ा है। इससे पहले उन्हें 2022 में विंबलडन में ही फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। 


    जब जेब्युर को विंबलडन फाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान की एलेना रिबाकिना (Elena Rybakina) ने हरा दिया था और वो उपविजेता ही बन पाईं। इसके अलावा यूएस ओपन के फाइनल में हार गईं थीं। अब एक बार फिर से जेब्यूर के हाथ मायूसी आई है। उनका फाइनल जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया है।

    #wimbledon  #marketavondrousova  #onsjabeur #womensingles #final #elenarybakina


    खबरें और भी हैं...