World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय क्रिकेट टीम अब तक टूर्नामेंट में अपने सभी 5 मैच जीतकर अभी तक अजेय है। धर्मशाला में खेले गए अपने पिछले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 20 साल कोई वर्ल्ड कप मैच हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। वहीं भारत का अगला मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (इकाना) में इंग्लैंड से है, जो 29 अक्टूबर को लखनऊ में खेला जाएगा। इसको लेकर खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस की। इसके अलावा कोच राहुल द्रविड़ ने भी जीत को लेकर खिलाड़ियों के साथ रणनीति बनाई है।
इन खिलाड़ियों ने पहले की बैटिंग
बीते गुरुवार को टीम ने फिटनेस से लेकर बैटिंग-बॉलिंग प्रैक्टिस की। खिलाड़ियों ने इकाना स्टेडियम के ग्राउंड-बी में बैटिंग प्रैक्टिस की। यहां कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के साथ टीम के स्टार गेंदबाज बुमराह नजर आए। लेकिन बुमराह की भूमिका बदली हुई थी। वह पैड पहने बैटिंग करने पहुंचे थे। प्रैक्टिस सेशन में विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव जैसे प्रमुख बल्लेबाजों से पहले उन्हें बैटिंग दी गई। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच विश्व कप 2023 का 29वां मैच लखनऊ में खेला जाएगा।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी
वहीं अगर टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच भारत में खेले गए वनडे मुकाबलों पर नजर डालें तो इसमें उसका पलड़ा भारी नजर आता है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 51 मैच खेले हैं। इस दौरान भारत 33 मैच जीते हैं। जबकि 17 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। भारत में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबला पुणे में खेला गया था। इसमें भारत ने 7 रनों से जीत दर्ज की थी।
स्कोर को लेकर बना संसय
बता दें कि टीम इंडिया को क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा ट्रेवल करना है। टीम को अपने सभी 9 लीग मैच अलग-अलग वेन्यू पर खेलने हैं। हैदराबाद को छोड़कर बाकि बचे हुए सभी 9 होस्ट स्टेडियम में भारत को मुकाबले खेलने हैं। भारत की यह यात्रा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेले गए मैच से शुरू हुई थी। इसके बाद यह विजयी सफर दिल्ली, अहमदाबाद, पुणे के रास्ते धर्मशाला होते हुए अब लखनऊ आ पहुंचा है। जहां पर करोड़ों क्रिकेट फैंस को भारतीय खिलाड़ियों से बड़ी उम्मीद है। हालांकि ज्यादा स्कोरिंग मैच होगा या नहीं इसको लेकर संसय बना हुआ है।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved