img

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे में कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे, जबकि श्रेयस अय्यर पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। हार्दिक पांड्या की अगुआई में भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया को वानखेड़े के मैदान पर हराना आसान नहीं होगा।


    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है। इस मैच में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे। रोहित के अलावा चोटिल श्रेयस अय्यर पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बिना भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं होगा। वानखेड़े के मैदान में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड भी शानदार है। वहीं, हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम के पास जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज भी नहीं होंगे। हालांकि, वनडे में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस मैच के लिए उपलब्ध हैं। ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। 


    ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई और यह टीम पहले से ज्यादा मजबूत हुई है। भारत में होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज अहम होने वाली है। दोनों टीमें इस सीरीज के साथ वनडे विश्व कप की तैयारी शुरू करेंगी। 


    खबरें और भी हैं...