img

    Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में 4 मई को खेले जाने वाला IPL मैच अब 3 मई को होगा। यह मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग के बीच होना है। जिसे नगर निकाय चुनाव की वजह से एक पहले कराने का फैसला लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, इससे पहले जिलाधिकारी ने सूर्यपाल गंगवार ने मैच को दूसरे स्टेडियम में करवाने की मांग की थी।


    यूपी के 37 जिलों में होगा मतदान

    बता दें कि 4 मई को लखनऊ के अलावा आस- पास के 37 जिलों में नगर निकाय चुनाव है। ऐसे में दूर दराज के दर्शक मैच देखने के लिए एक दिन पहले ही आते हैं। जबकि चुनाव के दिन 24 घंटे पहले जिले में एंट्री बैन कर दी जाती है। ऐसे में जिला प्रशासन ने चुनाव और सुरक्षा को देखते हुए मैच को लेकर असमर्थता जतायी थी।  इकाना स्टेडियम में पहली बार आईपीएल का आयोजन हो रहा है। इकाना स्टेडियम में कुल 7 मैच होने हैं। इसमें छठा मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ है।


    धोनी के फैन्स हैं बेताब 

    गौरतलब है कि, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उसके बाद भी उनकी लोकप्रियता बनी हुई है। 3 मई का मैच धोनी की वजह से सबसे ज्यादा लोकप्रियता वाला है। अभी से लखनऊ में इसके टिकट की डिमांड होने लगी है। चर्चा है कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में शायद अपना आखिरी सीजन खेल रहे हैं। ऐसे में यह लखनऊ में उनका पहला और आखिरी मैच होने जा रहा है। वहीं उनकी बैटिंग और हेलीकॉप्टर शॉट देखने के लिए फैंस भी बेहद उत्सुकता हैं।

    


    खबरें और भी हैं...