img

    IPL इस सीजन में शनिवार को दोपहर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर होगी। ये मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउड चेपांक मे खेला जाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग की इन दो सबसे सफल टीमों के बीच होने वाले मुकाबले को IPL का अल क्लासिको नाम दिया जाता है। अब तक हुए 15 आईपीएल में 5 बार मुंबई और 4 बार चेन्नई ने टाइटल जीते हैं। ऐसे में जब भी यह टीमें टकराती हैं तो मुकाबला हाई वोल्टेज का रहता है।


    वैसे, दोनों टीमों के बीच अब तक हुए मुकाबलों में मुंबई की टीम चेन्नई पर हावी रही है। इन दोनों टीमों के बीच कुल 37 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें 21 मुकाबले मुंबई इंडियंस ने जीते हैं और 16 मैच चेन्नई सुपर किंग्स के हाथ लगे हैं। हालांकि पिछले पांच में से तीन मैच चेन्नई के नाम रहे हैं। इस सीजन में भी यह दोनों टीमें भिड़ चुकी हैं। 8 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 11 गेंद बाकी रहते 7 विकेट से मात दी थी।


    दूसरा मुकाबला

    IPL में आज (6 मई) को दूसरा मुकाबला दिल्ली(DC) और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु(RCB) के बीच खेला जाएगा यह मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा। दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला दोनों टीमों को प्लेऑफ में एंट्री कराने के लिए मददगार साबित हो सकता है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ की रेस में पिछड़ने से बचने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा। यह दोनों टीमें जब भी आमने सामने होती है। टक्कर दिलचस्प होता है शायद यही वजह है आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में दर्शकों को बेहद खास मैच देखने को मिल सकता है।


    गेंदबाजों को मिल सकती है मदद

    शनिवार को होने वाला दूसरा मुकाबला दिल्ली और बेंगलुरु के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होना है। ऐसे में इस स्टेडियम में अब तक के गेंदबाजों को स्विंग की बहुत मदद मिली है। साथी स्पिनरों के लिए यह विकेट टर्निंग प्वाइंट साबित होता है। इस विकेट पर अब तक तेज गेंदबाजों ने 9+ इकॉनमी रेट से रन दिए हैं, और 29 विकेट चटकाए जबकि स्पिनरों का हिसाब 6.7 के इकॉनमी से रन खर्च करने का रहा है और 22 विकेट चटकाए हैं।


    खबरें और भी हैं...