img

    IND vs WI 2nd Test Match: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच (Test Match) में बारिश के खलल के कारण अंतिम दिन एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी, जिससे इस मैच का परिणाम नहीं निकल सका और मैच ड्रॉ हो गया। मैच के चौथे दिन टीम इंडिया (Team India) ने मैच पर अपना शिकंजा कस लिया था। लेकिन बारिश ने उसके क्लीन स्वीप के इरादों पर पानी फेर दिया। 


    दूसरा टेस्ट मैच रहा ड्रॉ, भारत की क्लीन स्वीप की उम्मीदें टूटीं  

    पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिडाड के क्वीन्स पार्क ओवल में खेले गए टेस्ट सीरिज के दूसरे टेस्ट में बारिश के व्यवधान के कारण अंतिम दिन बिल्कुल भी खेल नहीं हो सका। जिससे टीम इंडिया की सीरीज को क्लीन स्वीप करने के अरमानों पर पानी फिर गया। हालांकि सीरीज टीम इंडिया ने 1-0 से जीत ली। मोहम्म्द सिराज (Mohd Siraj) मैन ऑफ द मैच चुने गए। 


    मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 8 विकेट लेने थे, जबकि विंडीज़ टीम को 289 रन बनाने थे। इस मैच में टीम इंडिया के जीतने की संभावना नजर आ रही थी, लेकिन बारिश ने उसका सपना तोड़ दिया। मैच के चौथे दिन के खेल की समाप्ति पर वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 2  विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए थे। खेल की समाप्ति पर चंद्रपाल 24 और ब्लैकवुड 20 रनों पर नाबाद थे। 


    जीत के बावजूद टीम इंडिया को हुआ नुकसान 

    टीम इंडिया की वेस्टइंडीज के खिलाफ ये लगातार नौंवी सीरीज जीत है। वेस्टइंडीज (West Indies) ने टीम इंडिया के खिलाफ आखिरी बार 2002 में सीरीज जीती थी, उसके बाद उसे हर बार हार का सामना करना पड़ा है। मैच के ड्रॉ रहने के कारण दोनों टीमों को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में 4-4 अंक मिले। 


    इस मैच से केवल 4 अंक मिलना टीम इंडिया के लिए एक झटका है, क्योंकि उसे 12 अंकों की उम्मीद थी। इस परिणाम के कारण टीम इंडिया अब विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की रेस में टॉप से दूसरे नंबर पर चली गई है। पाकिस्तान अब पहले नंबर पर है। लगातार दूसरे दिन बारिश के कारण किसी टीम को मैच जीतने वाली स्थिति से ड्रॉ पर संतोष करना पड़ा है। इससे पहले इंग्लैंड भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को बारिश के कारण जीतते-जीतते रह गई थी।


    खबरें और भी हैं...