बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान को धमकी मिलने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिन एकबार फिर से भाईजान को धमकी मिली। एक कॉलर ने पुलिस कंट्रोल को कॉल कर कहा कि वो सलमान खान को 30 तारीख को मारेगा। इसके बाद से पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी और अब वह आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। सूत्रों ने बताया की जिस कॉलर ने धमकी भरा कॉल किया था वो नाबालिग है।
आपको बता दें कि, सोमवार की रात 9 बजे मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में एक फोन आया था। इस दौरान कॉलर ने कहा कि वो सलमान खान को 30 तारीख को मारेगा। कॉलर ने अपने आप को रॉकी भाई बताया और कहा कि वह जोधपुर का गौरक्षक है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों ने बताया की जिस कॉलर ने धमकी भरा कॉल किया था वह नाबालिग है। पुलिस ने कहा की इस कॉल में कोई गंभीरता नहीं है नाबालिग लड़के ने इस कॉल को किया था। आखिर उसने ऐसा क्यों किया इस मामले की जांच हो रही है।
इससे पहले भी सलमान खान को धमकी मिल चुकी है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने इंटरव्यू के दौरान खुलेआम सलमान खान को जान से मारने की धमकी थी। लॉरेंस ने कहा था कि सलमान खान ने हमारे इलाके में हिरण की हत्या की थी। उन्हें इसके लिए बीकानेर में हमारे मंदिर जाकर माफी मांगनी होगी। अगर वह माफी नहीं मांगते हैं, तो मैं ठोस जवाब दूंगा। लॉरेंस ने यह भी कहा कि अभी मैं गुंडा नहीं हूं, लेकिन सलमान खान को मारकर गुंडा बन जाऊंगा।
इसके बाद बीते महीने भी सलमान खान को धमकी मिल चुकी है। अभिनेता को धमकी भरा ई मेल भेजा गया, जिसमें लिखा था, 'तेरे बॉस सलमान खान से गोल्डी भाई (गोल्डी बरार) को बात करनी है। लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू तो देख ही लिया होगा। नहीं देखा हो तो बोल देना कि देख लें, मैटर क्लोज करना है तो बात करवा देना। फेस टू फेस बात करनी हो वो बता देना। अब समय रहते सूचित कर दिया है, अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा।'
वहीं सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर रिलीज किया गया है। ट्रेलर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। यह फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है। फिल्म में पलक तिवारी, भूमिका चावला, शहनाज गिल आदि नजर आने वाले हैं।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved