img

    बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म मेकर मधुर भंडारकर को भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया है। फिल्ममेकर को यह अवार्ड उनकी ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म लॉकडाउन इंडिया के लिए मिला है। मधुर भंडारकर को ये अवार्ड हाउस ऑफ कॉमन्स ब्रिटिश पार्लियामेंट लंदन (House of Commons British Parliament, London) में दिया गया है। बता दें कि इंडिया लॉकडाउन मूवी साल 2022 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। फिल्म 2020 में कोविड-19 के दौरान पूरे देश में लगे लॉकडाउन पर आधारित थी। 


    इस फिल्म में दिखाई गई थी ये कहानी 

    महामारी के कारण अचानक पूरे देश में लगे लॉकडाउन के कारण लोगों को किन-किन मुश्किलों से गुजरना पड़ा फिल्म में इसे बखूबी दर्शाया गया है। सच्चाई पर आधारित इस फिल्म की कहानी ने दर्शकों के दिलों को झकझोर दिया है। इस फिल्म का फिल्मांकन इतनी बखूबी किया गया है। यही वजह है कि आज इस फिल्म के लिए फिल्ममेकर मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) को सम्मानित किया गया है।


    मशहूर फिल्मकार मधुर भंडारकर अक्सर ऐसी फिल्में बनाते नजर आए हैं। जो सच्चाई से रूबरू करते दिखाई गई है। चांदनी बार, पेज 3, ट्रैफिक सिग्नल, फैशन, इंदु सरकार, सत्ता, कॉरपोरेट, जेल, कैलेंडर गर्ल, बबली बाउंसर जैसी कई फिल्में इन्होंने बनाई है। जिसकी कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आई है।



    खबरें और भी हैं...