img

    बॉलीवुड की इस समय की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म आदिपुरुष (Adipurush) ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार ओपनिंग करते हुए 140 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। शनिवार  को इस बात की पुष्टि की खुद फ़िल्म में माता सीता का किरदार निभा रहीं कृति सेनन और मनोज मुन्तशिर ने की है। हालांकि यह फ़िल्म की कमाई का ग्लोबल आंकड़ा है और हिंदी, तमिल, तेलुगु आदि में फ़िल्म ने अलग-अलग कलेक्शन किया है।


    फ़िल्म के डायलॉगस और सीन्स की जमकर हो रही है आलोचना 

    मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन पर बनी इस फ़िल्म को आधुनिक मोड़ देने का पूरा प्रयास किया गया है ताकि आजकल के बच्चे एक रोचक तरीके से श्री राम के वास्तविक स्वरूप को जान सकें। लेकिन लोगों का कहना है कि आधुनिकता के चक्कर में फ़िल्म के मेकर्स ने श्री राम की छवि के साथ ही खिलवाड़ कर दिया है। दर्शाये गए काफी सीन्स और बोले गए अधिकांश डायलॉग्स में इस तरह के शब्दों का प्रयोग किया गया है जिससे रामायण की छवि खराब हुई है। 


    दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर 

    आलोचकों का यह भी कहना है कि इस तरह की रामायण पर बनी फिल्म नई पीढ़ी को गुमराह कर रही हैं। याचिकाकर्ता विष्णु गुप्ता ने दिल्ली हाई कोर्ट में इसके खिलाफ एक याचिका भी दायर की है जिसमें हिंदु भावनाओं को आहत करने की बात का जिक्र हुआ है। बता दें कि भगवान राम की जीवन कथा पर बनी इस फ़िल्म (Adipurush) का बजट 650 करोड़ का था और फ़िल्म 16 जून को रिलीज़ हुई है। रिलीज़ होने के कुछ समय बाद ही फ़िल्म ने अब तक बड़ा कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ बॉक्स ऑफिस पर बने कई रिकार्ड्स भी टूटे हैं।

    


    खबरें और भी हैं...