img

    द केरल स्टोरी की कहानी 250 करोड़ से आगे बढ़ चुकी है। ग्लोबली जहां 250 का आंकड़ा पार कर लिया है तो वहीं देश में 27वें दिन तक 230 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। वहीं केरल में युवतियों को बरगला कर धर्मांतरण कराने के सब्जेक्ट पर बनी फिल्म देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धमाल मचा रही है। दर्शकों का एक बड़ा वर्ग अपने स्तर पर फिल्म का प्रचार प्रसार कर रहा है। कई राज्यों ने टैक्स फ्री भी कर तादाद बढ़ा दी है।


    देश में 230 करोड़ पार पहुचीं केरल स्टोरी

    27 दिनों में ही देश में  बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने कुल 230 करोड़ कमा लिए हैं। बॉक्स ऑफिस पर नजर रखने वाले फिल्म ट्रैकर्स ने जो आंकड़ा पेश किया है उसमें द केरल स्टोरी की सक्सेस गाथा है। सकनीक और बॉलीवुड हंगामा ने कमाई की तस्वीर सबके सामने रखी है।


    आपको बता दे कि अदा शर्मा की अदायगी वाली फिल्म ने पहले दिन 8.03 करोड़, दूसरे दिन 11.22 करोड़, तीसरे दिन 16.4 करोड़, चौथे दिन 10.07 करोड़, पांचवे दिन 11.14 करोड़, छठे दिन 12 करोड़, सातवें दिन 11 करोड़, आठवें दिन 12.23 करोड़, 9वें दिन 17 करोड़, 10वें दिन 22 करोड़, 11वें दिन 13 करोड़, 12वें दिन 10 करोड़, 13वें दिन 9.25 करोड़, 14वें दिन 7.50 करोड़, 15वें दिन 6 करोड़, 16वें दिन 9 करोड़, 17वें दिन 12 करोड़, 18वें दिन 6 करोड़, 19वें दिन 4.45 करोड़, 20वें दिन 3 करोड़, 21वें दिन 3 करोड़, 22वें दिन 2.50 करोड़, 23वें दिन 3.50 करोड़, 24वें दिन 5 करोड़, 25वें दिन 2.50 करोड़, 26वें दिन 2.76 करोड़ और 27वें दिन (फर्स्ट हाफ ट्रेंड) 1.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस हिसाब से फिल्म ने 230.44 करोड़ रुपये कमाए हैं।


    300 करोड़ पर नजर

    वर्ल्डवाइड बीओ कलेक्शन को मिलाकर देखा जाए तो अब तक की कुल कमाई 270 करोड़ तक पहुंच गई है। यही वजह है कि ट्रेड एनालिस्ट 300 करोड़ की बात करने लगे हैं। ऐसा हुआ तो ये ऐतिहासिक होगा। हालांकि फिल्म रिलीज के साथ ही नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। बड़ी ओपनिंग से लेकर साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है।


    ‘द केरल स्टोरी’ जल्द ओटीटी पर रिलीज हो सकती है 

    अदा शर्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट देखकर पता चलता है कि वो एक एनिमल लवर है। अक्सर ही वो कुत्तो और हाथियों के साथ पोस्ट्स शेयर करती रहती हैं। हालिया पोस्ट में वह जिस तरह कुत्ते को दुलार रही हैं और उन्हें अपने सीन के बारे में समझा रही है, उसको लेकर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। अदा शर्मा की यह फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार है। रिपोर्ट्स की माने जून में यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। हालांकि इस बारे में अभी अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।


    खबरें और भी हैं...