Bollywood News: बॉलीवुड के जाने माने कलाकार सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ग़दर 2 : द कथा कंटीन्यू' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का टीजर हाल ही में सामने आया है, जिसमें वे एक चक्र उठाकर दुश्मनों से दो-दो हाथ करते नजर आ रहे हैं। वैसे, अगर याद करें तो सनी ने 'ग़दर' के पहले पार्ट में हैंडपंप उखाड़ा था और वह सीन आज भी इंडियन सिनेमा में आइकोनिक सीन के रूप में याद किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सनी ने 'ग़दर : एक प्रेम कथा' का वह सीन कहां शूट किया था और आज वह जगह कैसी दिखती है। आइए आपको बताते हैं सनी देओल के आइकोनिक सीन की शूटिंग वाली जगह के बारे में...
लखनऊ में बसाया गया था पाकिस्तान
सनी देओल की 'ग़दर: एक प्रेम कथा' एक हिंदुस्तानी सिख लड़के और पाकिस्तानी मुस्लिम लड़की की प्रेम कहानी है। जाहिरतौर पर पाकिस्तान वाले हिस्से को असली पाकिस्तान में जाकर शूट करना संभव नहीं था। इसलिए मेकर्स ने हिंदुस्तान में ही पाकिस्तान का सेट लगाया था और यह सेट लखनऊ, उत्तर प्रदेश में लगा था। यहां लाहौर समेत फिल्म में दिखाए गए पाकिस्तान के हर हिस्से को रीक्रिएट किया गया था और इसी शहर के फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल में सनी देओल का हैंड पंप उखाड़ने वाला सीन शूट किया गया था। फिल्म की लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इस लोकेशन के ताजा हाल के बारे में बताया था।
अमीषा पटेल ने लिखा- हिंदुस्तान जिंदाबाद
अमीषा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "ग़दर 1 की सबसे आइकोनिक लोकेशन (लखनऊ)...पंप उखाड़ने वाला फेमस आइकोनिक सीन यहीं शूट हुआ था...हिंदुस्तान जिंदाबाद।" वीडियो में अमीषा बता रही हैं, "उस वक्त यहां घास बिल्कुल भी नहीं थी। ना ही यहां गार्डन था। यहां जो कुछ भी दिख रहा है, वैसा कुछ भी नहीं था। सिर्फ सीढ़ियां मौजूद थीं।" अमीषा आगे बता रही हैं, "पंप यहां उखाड़ा गया था और फिर हम लोग यहां से भागे थे। हिंदुस्तान जिंदाबाद...हिंदुस्तान जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा वाला सीन वहां (सीढ़ियों की ओर इशारा किया) शूट हुआ था।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved