img

    बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाले निर्माता-निर्देशक फिल्ममेकर करण जौहर का एक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें करण कह रहे हैं कि वो अनुष्का का करियर खत्म करने वाले थे। करण के इस बयान को सुनने के बाद हर कोई उनकी आलोचना कर रहा है और उन्हें खरी खोटी सुना रहा है। हालांकि अब इन सबके बीच करण ने सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक नोट लिखकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।


    करण ने बिना नाम लिए दिए जवाब

    करण ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा है, 'लगा लो इल्ज़ाम, हम झुकने वालों में से नहीं, झूठ का बन जाओ गुलाम, हम बोलने वालों में से नहीं, जितना नीचे दिखाओगे, जितने आरोप लगाओगे, हम गिरने वालों में से नहीं, हमारा करम हमारी विजय है। आप उठा लो तलवार, हम मरने वालों में से नहीं।'


    क्या है पूरा मामला?

    आपको बता दें करण की जो वीडियो वायरल हो रही है, वो साल 2016 में हुए 18वें MAMI (मुंबई फिल्म फेस्टिवल) की है।इसमें करण जौहर, अनुष्का शर्मा से कहते हैं, 'मैं अनुष्का शर्मा का करियर पूरी तरह से खत्म करना चाहता था, क्योंकि जब आदित्य चोपड़ा ने मुझे उनकी फोटोज दिखाई थी तो मैंने कहा था कि नहीं नहीं आपको अनुष्का को साइन करने की जरूरत नहीं है। उस समय मैं एक और लीड एक्‍ट्रेस को फ‍िल्‍म में जगह द‍िलवाना चाहता था।'


    वीडियो देख करण पर भड़की थीं कंगना

    करण आगे कहते हैं, 'बाद में जब 'बैंड बाजा बारात' रिलीज हुई और मैंने अनुष्का की परफॉर्मेंस देखी तो मुझे बहुत बुरा लगा। मैंने सोचा कि मैं गलत था। फिर मैंने अनुष्‍का को फोन करके माफी भी मांगी थी और उनकी तारीफ भी की थी।' करण के इस वीडियो को देखने के बाद कंगना रनौत ने वीडियो को शेयर कर लिखा, 'इस चाचा चौधरी को बस यही एक काम है।'


    खबरें और भी हैं...