Lucknow News: यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित भातखंडे विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में ज्योतिष रुद्राक्ष अनुसंधान संस्थान के माध्यम से कराया गया है। जिसमें देश-विदेश मलेशिया, थाईलैंड, नेपाल, भूटान, अमेरिका के विद्वान शामिल हुए। ज्योतिषाचार्य शामिल हुए और भारत के ज्योतिषाचार्य पद्मेश दुबे कानपुर, अजय भांबी, दिलीप कुमार भोपाल, हेमंत पांडे कोटा, अरुण मित्तल, इंदु प्रकाश मिश्र, आचार्य वीरेश शुक्ला ज्योतिषाचार्य लखनऊ से कई नामी-गिरामी सब पहुंचे।
इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, सिक्किम के राज्यपाल, केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर, प्रोफेसर विजय महर्षि पाणिनि संस्कृत वैदिक विश्वविद्यालय महामंडलेश्वर मदन व्यास जी उज्जैन से कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आए वैदिक ज्योतिष आचार्य वीरेश शुक्ला जी को लखनऊ आयोजित इंटरनेशनल सनातन धर्म एंड एस्ट्रोलॉजिकल सम्मीट 2023 अप्रैल में हुआ जिसमें वेस्ट वैदिक ज्योतिष आचार्य का अवार्ड मिल। बता दें कि वीरेश शुक्ला लखनऊ के निवासी हैं जिन्हें ज्योतिष, हस्त रेखा, टेरो रीडिंग, रेकी हेलिंग का 25 वर्ष का अनुभव है। उन्होंने इस क्षेत्र में काफी डिग्री हासिल की है। साथ ही इसी क्षेत्र में ज्योतिष, हस्त रेखा, टेरो रीडिंग शिक्षा देने का भी कार्य कर रहे हैं l
वीरेश शुक्ला देश- विदेश से अमेरिका लंदन सऊदी अरब मुंबई आस्ट्रेलिया तथा ज्योतिष के माध्यम से सबका भविष्य बता कर अपने भविष्य को सुंदर बना रहे हैं वीरेश जी के ज्योतिष का काफी सुंदर अनुभव रहा है जिनमें भविष्यवाणीया की थी कि कोई नई बीमारी आ सकती है जैसे करोना आया कई भूकंप उजालों की भविष्यवाणियां कर चुके हैं वीरेश ज्योतिष के माध्यम से लोगों की समस्या का समाधान करते हैं जो लखनऊ और दिल्ली में बैठते हैं।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved