img

    Lucknow News: हिंदू धर्म में बड़ा मंगल का विशेषमहत्व है। ज्येष्ठ माह में आने वाले हर मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहा जाता है। यह दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। इस बार इसकी शुरुआत नौ मई से है ऐसे में लखनऊ में श्रधालुओं की भीड़ से राहगीरों को समस्या न उत्पन्न होने पाए इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। राजधानी के प्रसिद्ध हनुमान जैसे हनुमान सेतु, अलीगंज पुराना हनुमान मंदिर और लेटे हुए हनुमान मंदिर के प्रबंधन ने अपने स्तर से व्यवस्थाएँ करनी शुरू कर दी हैं।


    जानिए बड़े मंगल की मान्यता 

    इस दिन बजरंगबली के वृद्ध स्वरुप की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करने से हर संकट से छुटकारा पाया जा सकता है। इस दिन किए कुछ पाए भी शुभ फल देते हैं। वहीं जगह-जगह पर भंडारे का आयोजन किया जाता है। भगवान हनुमान के प्रति आस्था करने वाले श्रधालु प्रसाद का वितरण भी करते हैं।


    पार्किंग के लिए की जा रही है ये व्यवस्थाएँ 

    बता दें कि नौ मई को पहला बड़ा मंगल मनाया जाएगा। इस मौके पर भंडारे व मंदिर में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते सड़क पर जाम न लगे, इसके लिए हनुमान सेतु मंदिर प्रशासन ने पार्किंग के इंतजाम की पहल की है। मंदिर प्रबंधन ने पार्किंग के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति से सहयोग मांगा है। भाऊराव देवरस वाले गेट से प्रवेश कर बगल की खाली पड़ी जगह का स्थान पहले बड़े मंगल पर पार्किंग के लिए देने पर अपनी सहमति दे दी है।


    अधिकारी लेंगे अंतिम फ़ैसला 

    हलाकिं, ट्रैफिक पुलिस व अन्य संबंधित विभागों के साथ बैठक में इस पर अंतिम फैसला होगा। मंदिर में कोई विशेष आयोजन नहीं होंगे, बस मंदिर आठ मई की रात 12 बजे से नौ मई की रात 12 बजे तक खुला रहेगा और दर्शन-पूजन का सिलसिला अनवरत चलता रहेगा। 


    नए हनुमान मंदिर में भी होगा भंडारा 

    वहीं, लेटे हुए हनुमान मंदिर में बड़े मंगल के दिन मंदिर सुबह पांच बजे खुल जाएगा। सुबह 9.30 से दोपहर दो बजे तक और शाम छह से रात 10 बजे तक भंडारा होगा।  अलीगंज स्थित नया हनुमान मंदिर में भी बड़े मंगल पर विशाल भंडारे का आयोजन होगा।


    खबरें और भी हैं...