टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ (MRF) के शेयर ने मंगलवार को नया इतिहास रच दिया। कंपनी के शेयर का भाव (MRF Share Price) मंगलवार को शुरुआती कारोबार में एक लाख रुपये के स्तर के पार पहुंच गया। इस तरह यह दलाल स्ट्रीट का पहला शेयर बन गया है जिसने एक लाख रुपये के स्तर को पार किया है। BSE पर आज सुबह MRF के शेयर का भाव 1.37 फीसदी के उछाल के साथ 1,00,300 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इसके साथ ही इस स्टॉक ने नया माइलस्टोन स्थापित किया।
मई में भी भागे थे शेयर
इस साल मई में एमआरएफ के शेयर का भाव (MRF Stock Price) एक लाख रुपये के आंकड़े को छूने से महज 66.50 रुपये पीछे रह गया था। हालांकि, आठ मई को फ्यूचर्स मार्केट में इस शेयर ने एक लाख रुपये के मनोवैज्ञानिक स्तर को छुआ था।
भारत का सबसे महंगा स्टॉक है
एमआरएफ का शेयर भारत का सबसे महंगा स्टॉक है। हनीवेल ऑटोमेशन (Honeywell Automation) इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। कंपनी के शेयर का भाव 41,152 रुपये है। इसके बाद पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries), श्री सीमेंट (Shree Cement), 3M India, नेस्ले इंडिया (Nestle India) और Bosch का स्थान आता है।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved