India Russia US: यूक्रेन पर पुतिन के हमले के बाद सुपरपावर अमेरिका और रूस के बीच तनाव गहराता जा रहा है। यूक्रेन युद्ध में अमेरिका खुलकर अरबों डॉलर के हथियार जेलेंस्की की सेना को भेज रहा है। वहीं रूस के फाइटर जेट ने अब काला सागर के ऊपर अमेरिका के एक जासूसी ड्रोन को टक्कर मारकर गिरा दिया है। शीतयुद्ध के बाद ऐसा पहली बार है जब रूस ने अमेरिका के एयरक्राफ्ट को तबाह कर दिया है। इस घटना के बाद दोनों ही देशों के बीच में तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है। इस बीच विश्लेषकों का कहना है कि भारत के पास दोनों सुपरपावर के बीच में एक पुल का काम करते यूक्रेन युद्ध को खत्म कराने का सबसे अच्छा चांस है।
अमेरिका के रैंड कार्पोरेशन में रक्षा विश्लेषक डेरेक ग्रॉसमैन ने कहा कि भारत के पास किसी अन्य देश की तुलना में यूक्रेन विवाद को खत्म करने का सबसे अच्छा चांस है। उन्होंने कहा कि भारत इसे रूस और अमेरिका के बीच राजनयिक पुल बनकर अंजाम दे सकता है। ग्रॉसमैन ने ऑब्जरवर रीसर्च फाउंडेशन में लिखे अपने एक लेख में कहा कि भारत ने जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक प्रयास किया लेकिन विफल रहा।
भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने जो कहा, वह ध्यान देने लायक है। जयशंकर ने कहा, 'हमने प्रयास किया लेकिन विभिन्न देशों के बीच मतभेद बहुत ज्यादा था। अमेरिकी विश्लेषक कहते हैं कि भारत महाशक्तियों के बीच चल रहे विवाद की वजह से भले ही जी-20 का एक संयुक्त बयान जारी करवाने में विफल रहा हो लेकिन नई दिल्ली भविष्य में अमेरिका और रूस के बीच मध्यस्थ बनने में भारत की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका को कम करके नहीं आंका जाना चाहिए। ग्रॉसमैन ने कहा, 'इस बात पर विश्वास के मजबूत कारण हैं कि भारत के पास किसी अन्य देश की तुलना में यूक्रेन समेत दोनों ही पक्षों को वार्ता की मेज पर लाने का सबसे अच्छा चांस है। इससे आखिरकार यूक्रेन युद्ध का अंत होगा।'
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved