Uttar Pradesh News : मेरठ की अक्षिता त्यागी को सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की बदौलत सेवन फिगर कॉसेप्ट कंपनी में रिसर्च एंड सोशल मीडिया मार्केटिंग पोस्ट पर पहली जॉब हासिल हो गई है। अक्षिता ने कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं पास करने के बाद बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री ली थी। जिससे उन्हें कोई जॉब हासिल नहीं हुई। अपनी सक्सेस स्टोरी शेयर करते हुए अक्षिता ने कहा कि बीकॉम करने के बाद कोई ऐसी जॉब की तलाश में थी जिसके लिए घर से बाहर न जाना पड़े।
एक दिन सफलता के डिजिटल मर्केटिंग कोर्स के बारे में पता चला। मैंने इंटरनेट पर डिजिटल मार्केटिंग के बारे में पता किया इस क्षेत्र में भविष्य की अधिक संभावनाओं को देखते हुए मैंने एडवांस्ड डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में दाखिला ले लिया। सफलता की फैकल्टी ने यहां मुझे एसईओ, वेबसाइट बनाना, कंटेंट राइटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग समेत डिजिटल मार्केटिंग के कई टूल्स सिखाए। सफलता की प्लेसमेंट टीम ने कोर्स के दौरान मुझे न सिर्फ विभिन्न कंपनियों में जॉब अवसरों के बारे में बताया बल्कि इंटरव्यू कैसे देना है, रेज्यूम कैसे तैयार करना है व लिंक्डइन प्रोफाइल कैसे मैनेज करना है जैसी चीजें भी समझाईं। इसी की बदौलत मुझे सेवन फिगर्स कॉसेप्ट कंपनी में पहली जॉब हासिल हो पाई। इसके लिए मैं पूरी सफलता टीम की तहे दिल से आभारी हूं।
आपको क्यों सीखनी चाहिए डिजिटल मार्केटिंग
इंक्रीजिंग इंडस्ट्री - डिजिटल मार्केटिंग एक इंक्रीजिंग इंडस्ट्री है, जिसमें करिअर बनाने जा रहे युवाओं को लाखों अपॉरचुनिटीज मिल रहीं हैं। आने वाले कई दशकों तक इस क्षेत्र में नौकरियों की कोई कमी नहीं होने वाली इसलिए देश के हजारों युवा हर रोज इस क्षेत्र में करिअर बनाने का मन बना रहे हैं।
बेहतर सैलरी - कुछ ही वर्ष पुराना क्षेत्र होने के कारण इस फील्ड में नौकरियों की संख्या ज्यादा है जिसके मुकाबले स्किल्ड लोगों की संख्या कम है। इसीलिए इस फील्ड में करिअर बना रहे युवाओं को बेहतर पैकेज पर नौकरी दी जा रही है।
मल्टीपल जॉब ऑप्शन - इस क्षेत्र में स्किल हासिल करने वाले युवाओं को नौकरी के बहुत से ऑप्शन मिल रहे हैं। युवा ई मेल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, एसईओ एक्सपर्ट्स, गूगल एड एक्सपर्ट्स, डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट्स आदि प्रोफाइल पर अपना करिअर बना सकते हैं।
में ये है खास
100 % प्लेसमेंट
150 घंटे लाइव इंटरेक्टिव व रिकॉर्डेड क्लासेज
20 लर्निंग टूल्स
10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल्स
8 से अधिक लाइव प्रोजेक्ट और केस स्टडीज
गूगल सर्टिफाइड एक्सपीरिएंस्ड फैकल्टीज
साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स द्वारा मास्टर क्लास
सफलता के साथ बनाएं अपना करिअर
अगर आप भी ग्रेजुएशन कर चुके हैं लेकिन अपने करियर को लेकर तमाम तरह की चिंताओं से घिरे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। देश की जानी-मानी एडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं।
यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। अगर आप भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर विजिट करिए और अपनी पसंद के मुताबिक कोर्स में एडमिशन लीजिए जिसके बाद सफलता की फैकल्टी ना केवल आपको प्रोफेशनल बनने के लिए तैयार करेगी बल्कि वो आपका सही करिअर चुनने में मार्गदर्शन भी करेगी। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।
Copyright © 2022-23 All Rights Reserved